मस्जिद में पेंटिंग करते समय हुआ हादसा चार बहनों में मां बाप का इकलौता पुत्र था मृतक आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली के खिल्लूपट्टी गांव की मस्जिद में पेंटिंग के दौरान पेंटिंग कर रहे युवक की करेंट लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों का हाल बेहाल है। जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खिल्लूपट्टी गांव निवासी विनय यादव 22 पुत्र स्व. रामरुप यादव शुक्रवार को भोजबर गांव में मस्जिद में पेंटिंग कर रहा था। इस दौरान शाम सीढ़ी हटाने के दौरान मस्जिद के ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्टेज विद्युत तार की की चपेट में आने से वह झुलस गया। लोग उसे उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक विनय यादव चार बहनों में मां बाप का इकलौता पुत्र था। चारों बहनों में सबसे छोटा था। जो परिवार के भरण-पोषण के लिए पेंटिंग और अन्य काम करता था। अब इस परिवार में देखभाल करने वाला कोई नहीं बचा है। बाप की पहले ही मौत हो चुकी है। बूढ़ी मां का भी इकलौता सहारा था। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम दिया।