आजमगढ़ : क्रिकेट मैच देख कर लौट रहे युवक की हादसे में मौत
By -Youth India Times
Wednesday, February 08, 20231 minute read
0
रिपोर्ट - सर्वेश पांडेय
आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के गोरिया बाजार के समीप मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसे के वक्त मृतक क्षेत्र में आयोजित क्रिकेट मैच देख कर घर लौट रहा था।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के हेंगाईपुर ग्राम निवासी 22 वर्षीय सलमान पुत्र मोहम्मद हसन मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ इलाके में आयोजित क्रिकेट मैच देखने गया था। शाम करीब छह बजे घर वापसी के दौरान गोरिया बाजार नहर के समीप सलमान अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।