रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पुलिस द्वारा बीते दिनों मोबाइल टावरों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गैंग के 15 सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद गैंग लीडर समेत दो अपराधियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने के उपरांत फरार चल रहा 25 हजार का ईनाम घोषित सतीश सिंह उर्फ छोटू गुरुवार को दिन में सरायमीर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बताते चलें कि सरायमीर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार ईनाम घोषित मिथिलेश कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम गौसपुर थाना क्षेत्र निजामाबाद को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में फरार चल रहे ईनाम घोषित अपराधी सतीश सिंह उर्फ छोटू निवासी ग्राम धनहुंआ थाना क्षेत्र जहानागंज की तलाश में जुटी पुलिस ने सरायमीर रेलवे स्टेशन के समीप धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ जिले के कई थानों में हत्या प्रयास व चोरी से संबंधित कुल १३ मामले पंजीकृत बताए गए हैं।