पत्नी को बेरहमी से पीटा, निर्वस्त्र कर बनाई वीडियो
By -Youth India Times
Tuesday, February 14, 2023
0
देती रही ऊपर वाले वास्ता फिर भी नहीं पसीजा दरिंदे का दिल धौलाना (हापुड़)। हापुड़ के धौलाना क्षेत्र स्थित एक गांव में भाई पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज युवक हैवान बन गया। युवक ने पहले अपनी पत्नी को बेरहमी से गिराकर पीटा और इसके बाद जबरन उसके कपड़े फाड़ दिए। बदनाम करने के लिए नग्न अवस्था में उसकी वीडियो और उसी अवस्था में उसे घर से निकाल दिया। इस घटना को मौके पर मौजूद किसी पड़ोसी ने वीडियो बना बना ली। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने 19 जनवरी को अपने जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें बताया कि जेठ ने रात के समय उसके कमरे में घुसकर उसके साथ अश्लीलता की। जिसके बाद से वह अपने मायके में रह रही थी। पीड़िता ने तहरीर देते हुए बताया कि 12 फरवरी को उसका पति, सास, नंद और एक अज्ञात महिला उसके मायके पहुंचे थे और उसे लेकर ससुराल आ गए। ससुराल आते ही इन लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इन लोगों ने जेठ के खिलाफ मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए गए बयान को वापस लेने का दबाव बनाया। मना करने पर गुस्साए पति ने पत्नी को कमरे में ले जाकर गिराकर गिराकर पीटा। चारपाई पर लिटाकर उसे लात घूंसों से पीटा। इसके बाद उसके बदन पर मौजूद सारे कपड़ों को खींचकर फाड़ दिया। आरोपी पति यहीं नहीं रुका, पत्नी को बदनाम करने की नीयत से पति ने अपने मोबाइल से पीड़िता की नग्न अवस्था में वीडियो बना ली। पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान उसके साथ जबरन पति ने दुष्कर्म भी किया। इसके बाद उसे नग्न अवस्था में ही घर से बाहर निकाल दिया। पत्नी के साथ मारपीट और उसे निर्वस्त्र करने का वीडियो एक पड़ोसी ने जब कमरे की दरवाजे से बना रहा था तब परिजनों ने दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद पूरे मामले का वीडियो कमरे की खिड़की से बनाया गया। जिसमें आरोपी मारपीट कर, पत्नी को नग्र करते और उसकी अपने मोबाइल से वीडियो बनाते हुए कैद हो गया। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वायरल वीडियो में पीड़िता पति के सामने गिड़गिड़ाती और रोती हुई नजर आ रही है। वह बार-बार पति को ऐसा न करने के लिए अल्लाह का वास्ता देती है, लेकिन पति उसकी एक नहीं सुनता।