आजमगढ़ : अनियंत्रित बाइक पोखरे में घुसी, चालक जख्मी

Youth India Times
By -
0

नशे की हालत में बारात जा रहा था युवक
रिपोर्ट-दीपक सिंह
आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र में लोहानपुर गांव के समीप बुधवार की रात जहानागंज क्षेत्र में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नशे की हालत में युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पोखरे में जा घुसी। इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक के साथ रहा युवक नशे की वजह से रास्ते में ही अपने एक दोस्त के यहां रुक जाने से सकुशल रहा जिसकी तलाश पोखरे में जाल डालकर की जा रही थी।
जौनपुर जिले के केराकत थाना अंतर्गत अहन ग्राम निवासी 34 वर्षीय चिंतामणि चौहान पुत्र दिलीप चौहान अपने मित्र छविलाल चौहान पुत्र लल्लू चौहान के साथ बुधवार को मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के मऊपरासिन गांव से जहानागंज थाना क्षेत्र के अनेई गांव में गई बारात में शामिल होने के लिए बाइक से रवाना हुए थे। रास्ते में दोनों ने शराब का सेवन किया। नशे की वजह से छविलाल बारात न जाकर तियरा मोढ़ पर रहने वाले मित्र के घर रुक गया। इसके बाद चिंतामणि बाइक लेकर बारात जाने के लिए चल दिया। रात करीब 11 बजे मेंहनगर क्षेत्र में लोहानपुर गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पोखरे में जा घुसी। आवाज सुनकर आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और पोखरे में पड़े घायल युवक को बाहर निकाला गया। उपचार के लिए उसे चक्रपानपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी पाकर घायल युवक एवं उसके साथ रहे छविलाल के परिजन अस्पताल पहुंचे। बताते हैं कि लापता छविलाल की तलाश पोखरे में जाल डालकर की जा रही थी कि गुरुवार की सुबह उसने अपने पत्नी को फोन कर खुद के सकुशल होने की बात कहकर सभी को चौंका दिया। छविलाल की आपबीती सुनकर परिजनों ने राहत की सांस ली। घायल युवक का उपचार अभी चल रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)