बाइक से दवा लेने जाते समय हुआ हादसा रिपोर्ट-जगत राय आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बेलऊ गांव के समीप गुरुवार को दिन में गड्ढायुक्त सड़क पर उछली बाइक से गिरी महिला ने दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताते हैं कि मेंहनगर थाना क्षेत्र के काशीपुर बछवल गांव निवासी 50 कुंता देवी पत्नी रमेश यादव गुरुवार को दिन में अपने पुत्र एवं गांव की एक अन्य महिला के साथ बाइक पर बैठकर घर से दवा के लिए निकली थी। गंभीरपुर क्षेत्र में बेलऊ गांव के समीप सड़क पर बने गड्ढे की वजह से बाइक उछल जाने पर पीछे बैठी कुंता देवी वाहन से गिरकर घायल हो गई। पुलिस की मदद से घायल महिला को तत्काल मोहम्मदपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।