मऊ : मोहम्मदाबाद गोहना में धूमधाम से मनाई गई शिवरात्रि
By -Youth India Times
Sunday, February 19, 20231 minute read
0
रिपोर्ट : संजीव राय मऊ। जनपद मऊ में धूमधाम से शिवरात्रि मनाई गई, जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कहा जाता है कि आज के दिन भगवान भोलेनाथ विवाह करने के लिए माता पार्वती से बारात लेकर जाते हैं। इसी मान्यता के आधार पर हर साल की भांति इस साल भी पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ गाजे-बाजे के संग शिवजी की बारात निकाली गई । मनमोहक झांकियां भी निकली, डीजे पर नाचते गाते बारात निकली । समाजसेवियों के द्वारा जगह जगह पर चाय नाश्ते की व्यवस्था भी कराई गई। जो लोग बारात में थे उनके लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी। जहां पर पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम जगह जगह पर मुस्तैद रही जो सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था देखती रही ।