आजमगढ़ : मुख्तार अंसारी गैंग का सदस्य, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
By -Youth India Times
Tuesday, February 28, 2023
0
2014 में थाना क्षेत्र तरवां में मुख्तार अंसारी गैंग के साथ मिलकर किया था हत्या
आजमगढ़। पुलिस ने मंगलवार को पूरे जिले में जगह-जगह दबिश दी। इस दौरान बीते पांच सालों में चिन्हित किए गए शूटरों की तलाश की गई। जहानागंज पुलिस ने एक शूटर को पकड़ा और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कुछ और क्षेत्रों में भी शूटरों को उठाए जाने की चर्चा है। पुलिस की इस कवायद को प्रयागराज हत्याकांड से जोड़ कर देखा जा रहा है। शुरू से ही आशंका जतायी जा रही है कि प्रयागराज की घटना को अंजाम देने वाले शूटर आजमगढ़ जिले के हो सकते हैं। जिसकी तहकीकात में पुलिस जुट गई है।
बीते पांच सालों में जिले में चिन्हित किए गये शूटरों की तलाश में पुलिस ने मंगलवार को पूरे जिले में जगह-जगह दबिश दी। इस दौरान छह से अधिक लोगों को उठाए जाने की भी चर्चा है। इसकी पुष्टि एसपी अनुराग आर्य ने भी किया है। फिलहाल मुख्तार गैंग के शूटर हरिकेश यादव निवासी जहानागंज को जहानागंज पुलिस ने मंगलवार को दिन में गिरफ्तार किया। वह माफिया मुख्तार के प्रमुख साथी श्यामबाबू पासी का मुख्य सहयोगी रहा है। 2014 को तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला में हुई मजदूर हत्याकांड में भी वह शामिल रहा है। इतना ही नहीं 2020 में उस पर गैंगेस्टर भी लगाया गया है। वर्तमान में वह जिला बदर था। इसके बाद भी जिले की सीमा में रह रहा था। जहानागंज पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि यह पुलिस महकमे के रूटीन की कार्रवाई है। मुख्तार गैंग के हरिकेश यादव के अलावा भी कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।