मऊ : जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न
By -Youth India Times
Sunday, February 12, 2023
0
यूपीसीडा द्वारा कराए जा रहे कार्यो का सत्यापन के उपरांत ही भुगतान के दिए निर्देश रिपोर्ट : संजीव राय मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में लक्ष्य के सापेक्ष 235%,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 99%एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण मार्जिन मनी योजना में लक्ष्य के सापेक्ष 157% की प्राप्ति हो चुकी है। हस्तशिल्प विपणन योजना एवं मुख्यमंत्री विशिष्ट हस्तशिल्प पेंशन योजना में अभी कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 525 लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है,शीघ्र ही इनका प्रशिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र सहादतपुरा के नाला एवं पानी निकासी के संबंध में चर्चा के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने बताया कि इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके बजट का प्रावधान हो चुका है। शीघ्र ही इस पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्र सहादतपुरा में विद्युत तार के सैग ढीला होने एवं ताजोपुर में विद्युत ट्रिपिंग की समस्या के संबंध में चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को समस्त जर्जर तारों को बदलने एवं ट्रिपिंग की समस्या के समाधान हेतु उद्यमियों से समन्वय स्थापित कर एक निश्चित समय ही शट डाउन लेने को कहा, जिसके दौरान विद्युत संचालन में आई कमियों को दूर किया जा सके एवं ट्रिपिंग की समस्या से बचा जा सके। औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर को नगर पालिका परिषद मऊ की सीमा में स्थानांतरण की चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा को मार्च तक उनके लिए निर्धारित समस्त कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश देने के साथ ही इस क्षेत्र को नगर पालिका परिषद को हैंड ओवर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर के नालों की सफाई की समीक्षा के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीसीडा ने बताया कि लगभग 50% कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिए जाएंगे। जिलाधिकारी ने पूर्ण हुए कार्यों का स्थानीय लोगों से सत्यापन कराने के उपरांत ही कार्यों के सापेक्ष भुगतान करने के निर्देश दिए। साथ ही शेष कार्यों को अगले 15 दिनों के अंदर पूर्ण करने को कहा। कुछ उद्यमियों द्वारा सहादतपुरा के नाले एवं कूड़ा की सफाई ठीक ढंग से न कराए जाने का मामला संज्ञान में लाए जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को औद्योगिक क्षेत्रों की नियमित साफ सफाई कराने एवं स्वयं मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। एनएच 29 पर बढुवा गोदाम औद्योगिक क्षेत्र के दक्षिण पश्चिम की तरफ साइफन बनाने के कारण उत्पन्न समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी ने संयुक्त समिति द्वारा नाले के लेवल की जांच कर लिखित रूप में एनएच 29 के अधिकारियों को अवगत कराते हुए नाला निर्माण की कार्रवाई पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं उद्योग बंधु के सदस्य उपस्थित रहे।