आजमगढ़ : फूलपुर क्षेत्र में पुलिस संग आरएएफ जवानों ने किया रूट मार्च
By -Youth India Times
Saturday, February 25, 2023
0
रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। त्योहारों के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फूलपुर नगर में शनिवार को पुलिस इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह एवं आरएएफ इंस्पेक्टर शशिकान्त यादव के नेतृत्व में आरएएफ के जवानों ने सिविल पुलिस के साथ रूट मार्च किया। रूट मार्च थाना कोतवाली फूलपुर से शुरू होकर रोडवेज, स्वर्णकार गली, मंगल बाजार, शंकर जी तिराहा, चौक, मच्छरहट्टा होते हुए थाना कोतवाली पर जाकर समाप्त हुआ। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। अगर किसी ने त्यौहार में खलल डालने का प्रयास किया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी।