आजमगढ़ : पूर्व प्रधान एवम मीडिया कर्मी की विधवा निर्विरोध प्रधान निर्वाचित
By -
Tuesday, February 21, 20231 minute read
0
आजमगढ़। सठियाव खंड विकास क्षेत्र सठियांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सुराई में प्रधान पद रिक्त चल रहा था।जिसका उपचुनाव को लेकर सोमवार को मात्र स्वर्गीय अमरेश यादव की पत्नी प्रतिमा यादव ने अकेली ही नामांकन करने वालों में थी। इसलिए उन्हें निर्विरोध ग्राम प्रधान निर्वाचित करने की घोषणा कर दी गई। इस प्रकार सुराई ग्राम पंचायत का प्रधान पद का उपचुनाव सम्पन्न हो गया।
Tags: