दो के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा रिपोर्ट-शिव शंकर आजमगढ़। अतरौलिया पुलिस ने ग्राम विकास अधिकारी को जान मारने की धमकी देने के मामले आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर के आधार पर राजकुमार पुत्र सन्तलाल विकास खण्ड अतरौलिया में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है और ग्राम पंचायत लोहरा का वर्तमान में ग्राम पंचायत सचिव है। 10 फरवरी को अपरान्ह 02ः30 बजे ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार विकास खण्ड पर सहायक विकास अधिकारी (10) अतरौलिया के कार्यालय कक्ष में मॉडल ग्राम पंचायत लोहरा की समीक्षा के सम्बन्ध में प्रधान पति लोहरा राजकपूर के साथ उपस्थित थे। सहायक विकास अधिकारी (पं0) द्वारा मॉडल ग्राम लोहरा की समीक्षा की जा रही थी कि उसी समय धीरेन्द्र सिंह व राघवेन्द्र सिंह पुत्रगण दुर्गविजय सिंह निवासी ग्राम मंगारीपुर पोस्ट खजुरी विकास खण्ड अहरौला सहायक विकास अधिकारी (प०) के कार्यालय में आये और ग्राम पंचायत लोहरा में नियम विरुद्ध सामग्री की आपूर्ति एवं उसके भुगतान हेतु शासकीय कार्य करने से रोकते हुये अनुचित दबाव बनाते हुये जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी ने अतरौलिया थाने में इन लोगों के खिलाफ तहरीर दी, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने वीरेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह पुत्रगण दुर्गविजय सिंह निवासी ग्राम मंगारीपुर पोस्ट खजुरी विकास खण्ड अहरौला के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है ।