स्वामी प्रसाद मौर्य ने लगाया बड़ा आरोप

Youth India Times
By -
1 minute read
0

कहा सरकार क्यों है मौन, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को लिखा पत्र
लखनऊ। स्वामी प्रसाद मौर्य और संत राजूदास के विवाद के मामले पर संत राजूदास ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह लखनऊ में अपना केस दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि सीएम योगी से मुलाकात कर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। हनुमान गढ़ी के संत राजू दास ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन संस्कृति संत और रामचरितमानस को गाली दे रहे हैं। यह निंदनीय है। स्वामी प्रसाद मौर्य धर्म को अपमानित करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में मेरे पहुंचते ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा आ गया भगवा आतंकी पकड़ो और मारो राजू दास को, कर दो हत्या। स्वामी प्रसाद ने कहा सनातनी समाज में विष घोलने का काम करते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के पीछे आतंकी फंडिंग कर रही है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कौन किससे अभद्रता कर रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराऊंगा।
पूर्व मंत्री सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि एक वर्ग विशेष के लोग मेरी हत्या की सुपारी दे रहे हैं। साधु के भेष में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग साजिश रच रहे हैं। भाजपा सरकार मेरी हत्या कराना चाहती। मेरे नाम की सुपारी दी जा रही। सरकार मौन। मैंने महिलाओं, दलितों आदिवासियों की बात उठाई। मैंने अपनी सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति को पत्र भेजा है। मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव को भी पत्र भेजा है। मालूम हो कि बुधवार को एक टीवी चैनल की डिबेट के दौरान अयोध्या के पुजारी राजू दास और स्वामी प्रसाद मौर्य एवं उनके समर्थकों के बीच मारपीट हो गई थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025