रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जिले की सरायमीर थाने की पुलिस ने शनिवार को दिन में क्षेत्र के पूना पोखर इलाके में ब्राउन शुगर (हेरोइन) का कारोबार करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लाख रुपए कीमत की ब्राउन शुगर बरामद कर लिया। सरायमीर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने अपने हमराहियों के साथ दोपहर करीब 12 बजे कस्बे से सटे पूनापोखर क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर के समीप छापेमारी कर वहां मौजूद नशा कारोबारी मनीष सोनकर पुत्र तीजू सोनकर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2110 मिलीग्राम ब्राउन शुगर तथा बिक्री के 130 रुपए बरामद किया। पकड़ा गया मनीष सोनकर स्थानीय निवासी बताया गया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21१ के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।