आजमगढ़ : बेहतर शिक्षण कार्य से बढ़ता है शिक्षक और संस्थान का नाम- कुलपति

Youth India Times
By -
0

रामबचन यादव पीजी कालेज का वार्षिकोत्सव संपन्न
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के खुरासों स्थित रामबचन यादव महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान छात्रों की मार्मिक प्रस्तुति देख लोग भावविभोर हो गए। वार्षिकोत्सव के अवसर पर सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा,एवं पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्र छात्राओं ने सरस्वती वन्दना,स्वागत गीत,एकांकी अनपढ़ नेता,कौव्वाली,कान्हा गीत,शिव गीत, कांवरिया जैसे कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। अनपढ़ एकांकी की प्रस्तुति ने खूब वाहवाही बटोरी। व्यंग्य की प्रस्तुति को देख लोग हँसते-हँसते लोटपोट हो गए।
वक्ताओं ने कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने जो शिक्षा की ज्योति जलाई है, उस ज्योति से पूरा क्षेत्र जगमगा रहा है। यहां शिक्षा अर्जित कर रहे मेधावी छात्र इस संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री बलराम यादव,पूर्व मंत्री दुर्गा यादव, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, विधायक कमलाकांत राजभर, विधायक अखिलेश यादव, पूर्व विधायक ललई यादव, योगेश उपाध्याय, अज़रा आदि मौजूद रहे। संचालन रंगकर्मी सुनील विश्वकर्मा ने किया। अंत में विद्यालय के प्रबंधक रामप्रताप विश्वकर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)