यूपी-शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल

Youth India Times
By -
0

माध्यमिक शिक्षा के 17 अफसरों के तबादले
आजमगढ़ के डीआईओएस उमेश कुमार त्रिपाठी को बेसिक शिक्षा विभाग की मिली जिम्मेदारी
लखनऊ। यूपी सरकार ने शनिवार को 17 शिक्षा अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें शाहजहांपुर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य अचल कुमार मिश्र को कानपुर देहात का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है। बदायूं के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य कमलेश कुमार को हमीरपुर का जिला विद्यालय निरीक्षक तथा फर्रुखाबाद स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य विजयपाल सिंह को बांदा का जिला विद्यालय निरीक्षक बनाया गया है।
इसी प्रकार सहारनपुर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्रचार्य योगराज सिंह को सहारनपुर का ही जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) तथा हरदोई के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य रावेन्द्र सिंह बघेल को आईओएस द्वितीय बनाया गया है। मऊ के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के उप प्राचार्य विकायल को भदोही का डीआईओएस तथा शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज से सम्बद्ध अशोक कुमार सिंह को निदेशालय में ही सहायक शिक्षा निदेशक (सेवा-1) के पद पर तैनाती दी गई है।
वाराणसी के मण्लीय सहायक शिक्षा निदेशक अवध किशोर को अम्बेडकर नगर का डीआईओएस तथा आजमगढ़ के डीआईओएस उमेश कुमार त्रिपाठी को बेसिक शिक्षा विभाग तथा डीआईओएस कौशाम्बी के डीआईओएस संतोष कुमार मिश्र को बेसिक शिक्षा एवं फर्रुखाबाद के डीआईओएस आदर्श कुमार त्रिपाठी को बेसिक शिक्षा विभाग तथा जौनपुर के डीआईओएस नरेन्द्र देव पाण्डेय को बेसिक शिक्षा विभाग भेजा गया है।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौतमबुद्धनगर के उप प्रचार्य घर्मेन्द्र शर्मा को डीआईओएस जौनपुर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर के उप प्राचार्य सच्चिदानन्द यादव को डीआईओएस कौशाम्बी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मैनपुरी के उप प्राचार्य नरेन्द्र पाल सिंह को डीआईओएस फर्रुखाबाद, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हाथरस के उप प्राचार्य सुधीर कुमार को डीआईओएस आजमगढ़ तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मनोज कुमार गिरि को बस्ती का मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक बाया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)