आजमगढ़ : अपहरण व दुष्कर्म के दो आरोपी पकड़े गए

Youth India Times
By -
1 minute read
0

24 फरवरी को घर से विद्यालय जाते समय लापता हुई थी 14 वर्षीय छात्रा
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली एवं रानी की सराय पुलिस ने अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक जनपद बदायूं का निवासी बताया गया है।
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बीते साल 24 फरवरी को घर से विद्यालय गई 14 वर्षीय पुत्री के लापता हो जाने की सूचना देते हुए अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की विवेचना के दौरान बदायूं जिले के हजरतपुर थाना अंतर्गत बकसेना ग्राम निवासी खुशीराम पुत्र झरपाल सिंह का नाम प्रकाश में आया। इस मामले में पुलिस ने प्रकाश में आए खुशीराम के खिलाफ भा०द०वि० की धारा 366,376 तथा पाक्सो एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई कर आरोपी की तलाश में जुट गई। मंगलवार को दिन में उपनिरीक्षक मायापति पांडेय ने अपने हमराहियों के साथ वांछित आरोपी खुशीराम को जीयनपुर कस्बे में मुबारकपुर तिराहे से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह क्षेत्र में किसी परिचित से मिलने आया था। वहीं रानी की सराय पुलिस ने नाबालिग लड़की को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में विवेचना के दौरान प्रकाश में आए स्थानीय मलिक हुसैनपुर ग्राम निवासी शुभम यादव पुत्र इंदल यादव को मंगलवार की सुबह क्षेत्र के सोनवारा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस अनौरा ग्राम निवासी मुख्य आरोपी आफताब पुत्र मोहम्मद आमिर को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 7, April 2025