पुलिस लाइन में तैनात दरोगा ने गोली मारकर की आत्महत्या
By -Youth India Times
Thursday, February 09, 2023
0
बेड पर पड़ा मिला शव, अधिकारियों में मचा हड़कंप मेरठ। मेरठ पुलिस लाइन में तैनात एक दरोगा ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। बताया गया कि दरोगा ने खुद की पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर वारदात को अंजाम दिया है। दरोगा का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। हालांकि दरोगा ने किस वजह से सुसाइड किया है इसकी असली वजह सामने नहीं आई है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि पारिवारिक कलह के चलते दरोगा ने खुदकुशी की है।
पुलिस के मुताबिक सहारनपुर के कोतवाली नगर में तैनात दरोगा इंद्रजीत ने पारिवारिक क्लेश के चलते मेरठ पुलिस लाइन स्थित अपने सरकारी आवास पर गोली मारकर आत्महत्या की है। एसपी ट्रैफिक एसपी देहात, एसपी सिटी, सीओ सिविल लाइन मौके पर पहुंचे। दरोगा की पुत्री (19) और पुत्र (14) साल का है। बेटी ग्रेजुएशन कर रही है। बताया कि दरोगा दो दिन पहले देहरादून से बेटी को लेकर आए थे। परिवार को एक रिश्तेदार की शादी में जाना था। दरोगा का छोटा भाई पुलिस में है और उनकी पोस्टिंग नोएडा में है। पिता पुलिस विभाग से ही रिटायर्ड हैं। दरोगा का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस सभी पहलुओं की जांच करने में जुटी हैं।