आजमगढ़ : स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंकने का प्रयास प्रशासन ने किया विफल

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-शिव शंकर
आजमगढ़। बुधवार को दिनेश त्रिपाठी के नेतृत्व में बूढ़नपुर चौक पर रामचरितमानस पर टिप्पणी के चलते लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्या का पुतला फूंकने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को रोक लिया। इस दौरान पुतला फूंक रहे लोगों और पुलिस के बीच काफी देर तक नोकझोंक होती रही परंतु प्रशासन ने पुतला फूंकने नहीं दिया। पुतला फूंकने वालों की मांग थी कि स्वामी प्रसाद मौर्य यदि खुलेआम माफी मांग ले तो ऐसे विरोध प्रदर्शन नहीं किया जाएगा नहीं तो पूरे उत्तर प्रदेश में जगह जगह पर सनातन धर्म के मानने वालों का प्रदर्शन जारी रहेगा। गौरा हरदो के महाप्रधान प्रतिनिधि अंकित गुप्ता ने बताया कि पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई गई है। पवन मिश्रा ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर पहले व्यंगात्मक टिप्पणियां की गई, बाद में उनके कार्यकर्ताओं द्वारा रामचरितमानस को जलाया भी गया। हम सभी लोग इसकी घोर निंदा करते हैं। इस दौरान मुख्य रूप से युवा नेता उपेंद्र मिश्रा, अजय अकेल, दयानंद, रविकांत तिवारी, दीपक मोदनवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)