आजमगढ़ में बोले शिवपाल प्रदेश सरकार की मंशा को जाहिर करती है कानपुर की घटना
By -Youth India Times
Wednesday, February 15, 20231 minute read
0
2024 के चुनाव को लेकर कही बड़ी बात रिपोर्ट : शिव शंकर आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व जसवंत नगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव आज जनपद के अतरौलिया के गदनपुर ग्राम में रामप्यारे यादव की सुपुत्री की शादी समारोह में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, कानपुर की हुई घटना प्रदेश सरकार की मंशा को जाहिर करती है। उन्होंने 2024 के चुनाव को लेकर कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव जीतेगी और केंद्र की सत्ता में परिवर्तन होगा। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बलराम यादव, निजामाबाद के सपा विधायक आलम बदी सहित अन्य बड़े नेता मौजूद रहे। शिवपाल यादव इसके बाद गाजीपुर के लिए रवाना हो जायेंगे। वहां पर वे लंका मैरेज हाल में एसपी पाण्डेय की पुत्री के विवाह समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वे अपने आवास लखनऊ के लिए रवाना हो जायेंगे।