आजमगढ़ : श्री हरिहर जी पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
By -Youth India Times
Monday, February 13, 2023
0
रिपोर्ट-रमेश यादव आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा में स्थित श्री हरिहर जी पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्कूल के बच्चे अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर लोगों को अपने कलाओं से भाव विभोर कर दिए।
प्रबंधक राम नरेश यादव ने इस उत्सव के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी निजामाबाद कुंदन राज कपूर एवं उप जिलाधिकारी ललितपुर अनिल कुमार यादव तथा क्षेत्र के साफ-सुथरी छवि रखने वाले पत्रकार एवं कार्यक्रम में आए संभ्रांत व्यक्तियों को पुष्प हार एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए। उन्होंने पूरे वर्ष कठिन परिश्रम से विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले अध्यापक एवं सहयोग देने वाले अभिभावक को धन्यवाद देते हुए कहा कि अभिभावक, विद्यार्थी एवं अध्यापक तीनों लोगों का निरंतर संबंध ही बच्चे के भविष्य को संवारने में सहयोग कर सकता है।
इस मौके पर महाप्रधान इंद्रेश यादव, ग्राम प्रधान बाल गोविंद यादव, गुड्डू मिश्रा, सपा युवा नेता प्रदीप यादव, शुभम यादव, स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव, प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार यादव, क्लर्क चंदन लाल, लीलाधर यादव, सोमेंद्र कुमार यादव, एवं स्टाफ आकाश यादव, राकेश यादव, अनिल यादव, पंकज चौहान, सोहन, नीमा यादव, कनक चौरसिया एवं स्कूल के स्टूडेंट एवं समस्त अभिभावक एवं क्षेत्रीय पत्रकार उपस्थित रहे।