मऊ : डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई न होने पर विश्वकर्मा समाज ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जनपद में बीते 9 फरवरी को विपिन शर्मा निवासी भार थाना सराय लखंसी की पत्नी पिंकी शर्मा की डिलीवरी होने के दौरान मृत्यु हो गई थीम जिस के संबंध में पीड़ित ने मऊ में प्राइवेट अस्पताल आनंद नर्सिंग होम की डॉक्टर शालिनी मनीषा और डॉक्टर आनंद के ऊपर आरोप लगाया था। कि डॉक्टरों की लापरवाही से उनकी पत्नी व उनके बच्चे की मृत्यु हो गई है। 9 फरवरी को पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के ऑपरेशन के इलाज हेतु 50000 डॉक्टर मनीषा शालिनी के द्वारा जमा करा लिया गया। लेकिन इलाज के दौरान ऑपरेशन ना करके नॉर्मल डिलीवरी कराई जा रही थी । जिसके दौरान बच्चे की उनके पेट में मृत्यु हो गई थी। वही हालत गंभीर देख डॉ शालिनी मनीषा ने उनकी पत्नी को रेफर कर दिया था। जिसको आनन-फानन में पीड़ित ने शारदा नारायण हॉस्पिटल में ले गया जहां चिकित्सकों ने चेक कर बताया कि उनकी पत्नी के पेट में बच्चा एस्पायर कर गया है। और उनकी पत्नी की हालत गंभीर है वही इलाज के दौरान उनकी पत्नी का भी मौत हो गया था। जिसको लेकर पीड़ित ने सराय लखंसी थाना में लिखित डॉक्टर शालिनी मनीषा और उनके पति डॉ आनंद सिंह के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला है जिसको लेकर विश्वकर्मा समाज के लोगों ने जिलाधिकारी से मिलकर आनंद नर्सिंग होम व संचालिका डॉ शालिनी मनीषा के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। वहीं पीड़ित का कहना है कि इसकी जांच एडिशनल सीएमओ को सौंपी गई है। जो बैठकर बात करने की बात कह कर जांच में लापरवाही बरत रहे हैं। और कहीं ना कहीं आनंद नर्सिंग होम की संचालिका को बचाने का कार्य कर रहे हैं ऐसे में निष्पक्ष जांच कराकर कानूनी कार्यवाही की जाए।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)