आजमगढ़/प्रयागराज। प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के इकलौते गवाह उमेश पाल हत्याकांड में एक और मौत हो गई है। उमेश पाल के गनर संदीप निषाद पुत्र संतराम निषाद ग्राम विसईपुर पोस्ट युधिष्ठिर पट्टी थाना अहरौला जिला आजमगढ़ ने भी देर रात दम तोड़ दिया है। दूसरे गनर राघवेंद्र की भी हालत गंभीर है। एक गोली उसके शरीर को आरपार हो गई है और कंधा बम से उड़ गया है। वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें फिल्मी अंदाज में सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते बदमाश दिखाई दे रहे हैं। एसआरएन अस्पताल में शुक्रवार शाम को दो घंटे तक कोहराम मचा रहा। एक के बाद एक उमेश पाल और दोनों गनर को लेकर लोग वहां पहुंचे। उमेश पाल की पल्स नहीं मिल रही थी लेकिन किसी में हिम्मत नहीं थी कि कह सके कि वह इस दुनिया में नहीं है। वहीं दोनों गनर की जान बचाने के लिए लगातार सीपीआर देते रहे। पुलिस अफसरों के साथ डॉक्टरों की पूरी टीम उनकी जान बचाने में लगी रही लेकिन सब बेबस नजर आ रहे थे।