आजमगढ़ : राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त युवक मुबारकपुर से गिरफ्तार
By -Youth India Times
Monday, February 13, 20231 minute read
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सूबे की राजधानी लखनऊ में स्थित आतंकवाद निरोधी सेल में दर्ज किए गए मामले में मुबारकपुर पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र के अमिलो गांव में छापेमारी कर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। जिले में तैनात एटीएस यूनिट में तैनात प्रभारी ने मुबारकपुर क्षेत्र के अमिलो ग्राम निवासी अबू ओसामा पुत्र मोहम्मद असलम द्वारा देश विरोधी बातों को समाज में फैलाने वालों के संपर्क में रहने के मामले में उसके खिलाफ एटीएस के लखनऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच के दौरान आरोपी ओसामा के खिलाफ दुश्मन देश पाकिस्तान के विभिन्न मोबाइल नंबरों एवं सोशल मीडिया ग्रुपों से जुड़े होने के साक्ष्य मिले। तत्पश्चात मुबारकपुर थाने के प्रभारी राजकुमार सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ सोमवार की सुबह अमिलो ग्राम निवासी अबू ओसामा के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।