आजमगढ़ : ट्रक की चपेट में आने से पति की मौत, पत्नी गंभीर
By -Youth India Times
Saturday, February 04, 20231 minute read
0
पत्नी को मायके छोड़ने जाते समय हुआ हादसा आजमगढ़। पत्नी को मायके छोड़ने जा रहे हैं पति की शुक्रवार की देर शाम जीयनपुर कोतवाली अंतर्गत टेकनगाढ बाजार में ट्रक की टक्कर से मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए और घायल को इलाज के लिए भेज दिया। उधर घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। मऊ के मधुबन थाना अंतर्गत सूरजपुर चकवाल गांव निवासी अनिल कुमार चौबे मुंबई में एक कंपनी में प्राइवेट जॉब करते थे पिता के देहांत के बाद 27 जनवरी को तेरही भोज में शामिल होने के लिए आए थे। सोमवार को मुंबई ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। शुक्रवार की देर शाम पत्नी मधु चौबे के कहने पर जीयनपुर कोतवाली के टीकमगढ़ गांव निवासी ससुर अंजली पांडे से मिलवाने के लिए जा रहे थे कि जैसे ही टेकनगाढ बाजार में पहुंचेगी तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे तेज गति से ट्रक से टक्कर हो गई जिसमें दोनों घायल हो गए। हाथी की भनक लगते ही मौके पर पहुंचे या स्थानीय लोग दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले आए जहां आपातकालीन कक्ष में तैनात डॉक्टर राघवेंद्र सिंह ने पति अनिल कुमार चौबे को मृत घोषित कर दिया जबकि पत्नी मधु की हालत गंभीर देखते हुए हर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही स्वजन का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। इन के 1 पुत्र हैं अभी 2 वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। 10 दिन पूर्व पिता की मौत का गम परिवार वाले भूले नहीं की इसकी मौत ने परिवार पर कहर ढा दिया।