आजमगढ़ : शादी के लालच में गंवा बैठी इज्जत, आरोपी धराया
By -Youth India Times
Friday, February 24, 2023
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बरदह थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी युवक को शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। बरदह क्षेत्र की रहने वाली युवती ने स्थानीय थाने में बीते 12 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के मसूदपट्टी मड़ैया ग्राम निवासी पवन पुत्र जगदीश यादव ने पिछले पांच सालों से शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता द्वारा दबाव बनाने पर आरोपी ने उसके साथ शादी करने से इंकार कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के भीरा तिराहे पर घेरेबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।