शिवपाल यादव ने दिया खुला ऑफर यूपी के सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू लखनऊ। सपा महासचिव शिवपाल यादव ने बसपा सांसद अफजाल अंसारी को खुला ऑफर दिया है। अफजाल अंसारी को सपा में शामिल करने के सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि पुराने सहयोगियों के लिए सपा के दरवाजे खुले हुए हैं। इस बयान के बाद यूपी सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गईं हैं कि शिवपाल अफजाल अंसारी को सपा में शामिल करा सकते हैं। राजनीतिक विश्षलेकों का मानना है कि मुस्लिम वोटों को घेरने की बसपा की रणनीति से निपटने के लिए सपा का यह दांव हो सकता है। पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी के परिवार में आयोजित शादी समारोह शामिल होने मंगलवार की देर शाम यहां पहुंचे शिवपाल सिंह यादव फेफना स्थित होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान से सपा की सहमति के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि भाजपा जान-बूझकर मुद्दों से भटकाना चाहती है। शिवपाल यादव ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को भी इस तरह के बयानों से परहेज करने का निर्देश दिया गया है। विधानसभा में चुनाव में सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर व उनके दल के समर्थन से पूर्वांचल में मिली जीत के बाद 2024 की चुनौतियों पर शिवपाल सिंह ने कहा कि तमाम छोटी-छोटी पार्टियों को साथ लेकर हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और भाजपा का सफाया करेंगे। कांग्रेस के साथ जाने के सवाल पर सपा नेता ने कहा कि नेतृत्व जो तय करेगा, वह होगा ।