आजमगढ़ : प्रधान प्रतिनिधि से विवाद करने के मामले में प्रधानाध्यापिका निलंबित
By -Youth India Times
Sunday, February 05, 2023
0
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बीएसए ने की करवाई आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र बिलरियांज के एक प्राथमिक विद्यालय पर तैनात प्रधानाध्यापिका का प्रधान प्रतिनिधि के साथ हो रहे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसे संज्ञान में लेते हुए बीएसए ने प्रधानाध्यापिका को कार्यालय परिसर में सार्वजनिक तौर पर अभद्रता व अमर्यादित आचरण करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ था। बिलरियागंज शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पाती खुर्द में रीता कुमार प्रधानाध्यापिका के पद पर तैनात हैं। कुछ दिन पूर्व वह जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में आईं थी। इसी बीच गांव के ग्राम प्रतिनिधि भी आए हुए थे। इस बीच प्रधानाध्यापिका प्रधान प्रतिनिधि से विवाद होने लगा। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो में प्रधानाध्यापिका व उसके पति ने प्रधान प्रतिनिधि पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रधानाध्यापिका का कहना है कि प्रधान प्रतिनिधि उसे परेशान करते है और घर पर बुलाते हैं। एमडीएम का अनाज अपने घर पर उतरवाने को कहते हैं। तरह-तरह से उन्हें परेशान किया जा रहा है। जिसकी शिकायत उसने जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षाधिकारी से करने के साथ ही सिधारी थाने पर तहरीर भी दिया है। वहीं ग्राम प्रधान ने बीएसए से लगायत मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक से की। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के निर्देश पर बीएसए ने तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी को निलंबित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी महाराजगंज कार्यालय में संबद्घ कर दिया गया है। बीएसए ने बताया कि मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी पवई को सौंपी गई है। जांच आख्या आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।