कमरे को सील कर फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी कानपुर। कानपुर में मां-बेटे का एक साथ शव झूलता मिलने से हड़कंप मच गया। बिल्हौर कस्बे के बलराम नगर जिले में रविवार सुबह अशोक शुक्ला के मकान में बीते 2 वर्षों से किराए पर रहने वाली स्वास्थ्य कर्मी सीमा यादव (35) और उनके पुत्र आदी (12) के शव कमरे में मिलने से मोहल्ले में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीमा यादव के किराए के कमरे को सील कर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है। इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि फॉरेंसिक टीम आने के बाद ही जांच पड़ताल आरंभ की जाएगी। सीमा का अपने पति से विवाद चल रहा था। मामले को लेकर परिजनों को जानकारी दे दी गई है।