आजमगढ़ : फिल्मी अंदाज में तीन घरों से चोरों ने उड़ाई लाखों की नकदी और जेवरात
By -
Saturday, February 18, 20231 minute read
0
आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के बहेरा गांव स्थित तीन घरों से शुक्रवार की रात चोरों ने लाखों की नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित परिवारों की सूचना पर सीओ बूढ़नपुर के साथ ही अहरौला थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया। घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है। अहरौला थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक चोरी की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस महकमा मूकदर्शक बना हुआ है। शुक्रवार की रात चोरों ने सबसे पहले गांव निवासी रमेश सिंह के घर में दस्तक दी। बंद ताले को काट कर चोर अंदर घुसे और फिर उन कमरों की कुंडी बाहर से लगा दिया जिसमें परिजन सो रहे थे। इसके बाद दो कमरों में रखे आलमारी व बक्सा आदि तोड़ कर 1.60 लाख रुपये नकद व आठ लाख के जेवरात लेकर फरार हो गए।
Tags: