आजमगढ़ : ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़े का आयोजन

Youth India Times
By -
0

एक फरवरी से पन्द्रह फरवरी तक समस्त विद्युत उपकेंद्रों पर कैम्प लगाकर चलेगा अभियान
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री के निर्देश पर सूबे के सभी विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए एक फरवरी से पन्द्रह फरवरी तक सभी विद्युत उपकेन्द्रों पर कैंप लगाकर अभियान चलाया जाएगा। बुधवार को इस अभियान की शुरुआत फूलपुर विद्युत उपकेंद्र से शुरू कर दी गई।
विद्युत उपकेन्द्र फूलपुर के प्रांगण में आयोजित कैंप में विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा दिवस के तहत उपखण्ड अधिकारी विद्युत विनोद कुमार की उपस्थिति में चलाया गया। जिसके तहत ग्राम अमरेथू के 40 विद्युत उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर अपडेट किये गए। साथ ही अठ्ठारह विद्युत उपभोक्ताओं के बिलो में सुधार कर उन्हें विद्युत बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं विद्युत शुल्क बकाएदारों के खिलाफ चलाए गए विद्युत विच्छेदन अभियान में अवर अभियन्ता मनीष कुमार द्वारा क्षेत्र के अमरेथू, फदगुदिया, मुस्तफा बाद तथा अम्बारी आदि गांवों में 45 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की गई तथा एक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वहीं फूलपुर नगर पंचायत क्षेत्र में अवर अभियन्ता टाउन निखिल शेखर सिंह द्वारा चलाए गए अभियान में दस बकायदारों का विद्युत विच्छेदन किया गया। आयोजित कैम्प में अजय कुमार, पवन, प्रशांत, देवीश्याम, रमाकान्त, लालचन्द, अंगद, इस्लाम, राजकुमार, फूलचन्द, विपिन सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)