मऊ : स्कूल वाहनों के फिटनेस न होने पर कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश
By -Youth India Times
Tuesday, February 28, 2023
0
अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। आज अपर जिलाधिकारी श्री भानु प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान ए0आर0टी0आ0. कहकसा खातून ने बताया कि गत माह से अबतक पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट में 2818 लोगो के खिलाफ चलान, सीट बेल्ट में 254 लोगो के खिलाफ चलान, आवेर स्पीड में 08 लोगो के खिलाफ चलान, मो0 फोन से बात करते हुए वाहन चलाने पर 107 लोगो के खिलाफ चलान, नशा करके वाहन चलाने पर 08 लोगो का चलान, हूटर सायरन में 37 लोगो का चलान, नम्बर प्लेट में 166 लोगो का चलान, काली फिल्म में 21 लोगो का चलान, बिना फिटनेंश के 183 लोगो का चलान, अवैध पार्कींग में 1241 लोगो का चलान एवं गलत दिशा में वाहन चलाने पर 229 लोगो का चलान किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सभी प्रकार के चालानो की संख्या में तेजी लाने एवं टीमों की सक्रियता बढ़ाने निर्देश ए.आर.टी.ओ. को दिए। उन्होने स्कूल वाहनों पर विशेष कर कड़ी नजर रखते हुए वाहनों में निर्धारित सीट से अधिक बच्चो को बैठाने पर कार्यवाही करने एवं वाहनों का फिटनेश न होने पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने चिकित्सा विभाग को घटना स्थल पर एम्बुलेंस को समय से पहुचने एवं अधिकारी अधिकारी को मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी कार्य ठेकेदार द्वारा कराये जाते है उसका नियमित रूप से निरीक्षण करते रहे जिससे कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से हो सके। साथ ही छूट्टे पशुओ को गौशालाओ में रखने के भी निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयो में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाने एवं बच्चों को शड़क सुरक्षा की शपथ दिलाने के निर्देश दिये। उन्होने परिवहन विभाग यातायात प्रभारी एवं पुलिस विभाग को जांच टीमों की संख्या बढ़ाने के साथ ही अधिक सक्रियता दिखाते हुए अवैध वाहनों एवं चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, ए0आर0टी0ओ0 कहकसा खातून एवं रमेश श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0 जितेंद्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह सहित अन्य सभी अधिकारी उपस्थित थे।