अब्बास अंसारी कड़ी सुरक्षा के बीच चित्रकूट से रवाना
By -Youth India Times
Wednesday, February 15, 20230 minute read
0
दूसरे जेल में किया जा रहा शिफ्ट काफिले में SSP-CO समेत 4 थाने की पुलिस चित्रकूट। मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को चित्रकूट पुलिस कासगंज जेल के लिए लेकर रवाना हो गई है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से होते हुए विधायक अब्बास अंसारी को कासगंज ले जाया जाएगा। विधायक अब्बास के काफिले में अपर एसपी के नेतृत्व में एक सीओ चार थानों की फोर्स व पुलिस बल तैनात है। कैदी वाहन से अब्बास अंसारी को ले जाया जा रहा है। चित्रकूट जेल के कमरे में हाल ही में पत्नी निखत के साथ अब्बास को पकड़ा गया था।