मऊ : नहीं चेता प्रशासन, नेशनल हाईवे पर हुई भीषण दुर्घटना
By -Youth India Times
Wednesday, February 01, 20231 minute read
0
50 मीटर तक डिवाइडर पर घसीटते गई स्कार्पियो रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। मऊ से मोहम्मदाबाद गोहाना में नेशनल हाईवे प्रेमा नर्सिंग होम के सामने दो स्कॉर्पियो में टक्कर होने की वजह से भीषण हादसा हो गया। आपको बता दें कि मोहम्मदाबाद गोहना में प्रेमा हॉस्पिटल जो नेशनल हाईवे के लगे होने तथा हॉस्पिटल के पास कोई पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण हॉस्पिटल द्वारा रोड पर ही पार्किंग कराई जाती है। जिसकी वजह से इस प्रकार के हादसे होते हैं। कल रात को दोनों स्कॉर्पियो मऊ की तरफ से आजमगढ़ की तरफ जा रही थी प्रेमा हॉस्पिटल के सामने एक स्कॉर्पियो सड़क पर जगह न होने के कारण जैसे ही दाएं तरफ हल्का सा मुड़ी पीछे से आ रही है दूसरी स्कॉर्पियो की साइड से टक्कर हो गई। जिसमें से की एक स्कॉर्पियो का टायर फट गया तथा दूसरी स्कॉर्पियो पलट कर डिवाइडर पर घसीटते हुए लगभग 50 मीटर आगे गई। यदि प्रशासन आगे भी सचेत नहीं हुआ तो इस प्रकार की घटनाएं इस स्थान पर भविष्य में होती रहेंगी। स्कार्पियों में सवार घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।