चार बाइक व असलहे बरामद रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मेहनाजपुर थाना पुलिस ने शनिवार को दिन में लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहे बाइक सवार पांच बाल अपचारी सहित आठ शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने अवैध असलहे भी बरामद किए हैं। मेहनाजपुर थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य बाइक पर सवार होकर मौधा बाजार से इटैली की ओर आ रहे हैं। पुलिस जब तक इटैली तिराहे पर पहुंचती सभी बदमाश सिधौना की ओर चल दिए। पुलिस ने पीछा जारी रखते हुए देवगांव कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। देवगांव पुलिस क्षेत्र में खुंभा देवरी मोड़ पर चेकिंग शुरू कर दी। तभी सामने पुलिस देख बदमाश वापस भागने के लिए बाइक मोड़े और उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ीं। सभी को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। तलाशी के दौरान पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो बाइक,आठ मोबाइल फोन तथा दो तमंचा मय कारतूस बरामद किया गया।उनकी निशानदेही पर पुलिस ने मौधा गांव से दो अन्य बाइक भी बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में विपिन यादव पुत्र स्वामीनाथ ग्राम जमुई, अभिषेक उर्फ शिवांश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह ग्राम लहुंआकला, रोशन यादव पुत्र रामचन्द्र यादव ग्राम रसूलपुर थाना तरवां तथा 5 अन्य बाल अपचारी बताए गए हैं। इन अपराधियों ने लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने का जुर्म कबूल किया है।