आजमगढ़ : कस्टडी रिमांड पर लाए गए आरोपी की निशानदेही पर असलहा बरामद

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बिलरियागंज पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय से कस्टडी रिमांड पर लिए गए हत्या प्रयास के आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त असलहा बरामद कर लिया है।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बरोही फत्तेपुर निवासी धीरज नायक ने बीते 27 जनवरी को विपक्षी सत्यम शुक्ला पुत्र रणजीत शुक्ला निवासी स्थानीय ग्राम जमुवां भोराव तथा उसके मित्र साहिल राय पुत्र पप्पू राय निवासी ग्राम मठ विश्वंभर (मठिया) थाना क्षेत्र बिलरियागंज के खिलाफ मुकामी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उक्त दोनों आरोपियों ने उसे क्षेत्र के भीमबर बाजार में बुलाया। वहां पहुंचने पर विपक्षियों और धीरज के बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान सत्यम के साथी साहिल ने जान मारने की नीयत से पिस्टल से फायर झोंक दिया। जानलेवा हमले में बच निकले धीरज नायक की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या प्रयास का मामला दर्ज किया। पुलिस दबाव के चलते दोनों आरोपी न्यायालय में समर्पण कर दिए। इस बात की जानकारी होने पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त असलहे की बरामदगी के लिए साहिल राय को न्यायालय से कस्टडी रिमांड पर लेने की अर्जी लगाई। न्यायालय के आदेश पर मिली कस्टडी रिमांड के आधार पर पुलिस आरोपी साहिल राय को लेकर आई और गुरुवार को दिन में अभियुक्त की निशानदेही पर क्षेत्र के बीबीपुर नहर पुलिया के समीप छिपाए गए .32 बोर पिस्टल व दो खोखा कारतूस बरामद कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)