मऊ : जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ जिला कारागार का किया आकस्मिक निरीक्षण
By -Youth India Times
Monday, February 27, 2023
0
बैरकों एवं संदिग्ध स्थलों की हुई सघन तलाशी रिपोर्ट-संजीव राय मऊ। आज जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे ने जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी के निर्देश पर बैरकों एवं संदिग्ध स्थानों की सघन तलाशी की गई। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पुरुष बैरकों के साथ ही महिला बैरक का भी निरीक्षण किया।पुरुष बैरकों के निरीक्षण के दौरान बंदियों के सामानों एवम् कारागार परिसर में स्थित संदिग्ध स्थलों की सघन तलाशी ली गई। महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान कुछ महिला बंदियों के पास छोटे बच्चों को देखते हुए जिलाधिकारी ने उनके टीकाकरण एवं खानपान के बारे में जानकारी लेते हुए महिला बंदियों के साथ ही बच्चों हेतु समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश कारागार अधीक्षक को दिए। इस दौरान जेल में मुलाकात करने वालों की भी सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार का कोई भी आपत्तिजनक समान नहीं मिला। जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को सीसीटीवी कैमरो की अनवरत सक्रियता बनाए रखने के साथ ही कारागार परिसर में किसी भी तरह कि कोई भी आपत्तिजनक एवं गैर कानूनी सामान न पहुंचने की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जेल अधीक्षक को सरकार द्वारा बंदियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सारी सुविधाएं भी सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे के अलावा थानाध्यक्ष कोपागंज एवं मोहम्मदाबाद गोहना भी उपस्थित रहे।