सिपाही ने खुद को कनपटी पर मारी गोली

Youth India Times
By -
1 minute read
0

ड्यूटी के दौरान गाड़ी में फोन से करने के बाद अचानक उठाया कदम
बरेली। यूपी के बरेली जिले में भोजीपुरा थाना अंतर्गत पीआरवी 224 पर तैनात सिपाही शुभम भारद्वाज (26) ने रविवार शाम सरकारी पिस्टल से अपनी कनपटी में गोली मार ली। घटना के समय उसकी पीआरवी भोजीपुरा क्षेत्र में अटामांडा के पास ही खड़ी थी। उस समय वह गाड़ी में अकेला था और फोन पर किसी से बात कर रहा था। गाड़ी पर ही तैनात होमगार्ड बाहर खड़ा था। गोली की आवाज सुनकर उसने शोर मचाया और थाना प्रभारी अजयपाल सिंह को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचे। वे लोग शुभम को भोजीपुरा के राममूर्ति मेडिकल कॉलेज लेकर गए, जहां उसे भर्ती कर लिया गया है। वहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। गोली शुभम की कनपटी में आरपार हो गई है। वह गांव मठोरा थाना मवाना जिला मेरठ का निवासी है। घटना की सूचना पर डीआईजी / एसएसपी अखिलेश चौरसिया, सीओ चमन सिंह चावड़ा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जाता रहा है कि करीब डेढ़ महीने पहले पीआरवी के सिपाही रघुवीर का ट्रांसफर होने के बाद उसकी ड्यूटी लगाई गई थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 6, April 2025