आजमगढ़ : प्रधान और सेक्रेटरी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

Youth India Times
By -
0

वित्तीय अनियमितता व शासकीय धन गबन का आरोप
आजमगढ़। पवई विकास खंड की ग्राम सभा रज्जाकपुर के प्रधान और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के साथ ही साथ शासकीय धन के गबन मामले में मुकदमा दर्ज किया है। खंड विकास अधिकारी पवई विनोद कुमार बिंद द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे से क्षेत्र में खलबली मच गई है। दिसंबर 2022 में ग्राम सभा रज्जाक पुर निवासी प्रदीप यादव द्वारा आयुक्त ग्राम विकास लखनऊ को यह शिकायती पत्र दिया गया था कि प्रधान शीला देवी द्वारा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी लालजीत और तकनीकी सहायक भोलाराम की मिलीभगत से बुद्धू के नलकूप से निजामपुर गांव की सरहद तक 125 मीटर तटबंध का कार्य मनरेगा मजदूरों से न कराकर जेसीबी मशीन द्वारा कराया गया है। आयुक्त ग्राम विकास के आदेश के तहत मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आजमगढ़ और सहायक अभियंता डीआरडीए की संयुक्त जांच में यह आरोप सही पाया गया। आरोप सही पाए जाने के उपरांत खंड विकास अधिकारी पवई विनोद कुमार बिंद द्वारा प्रधान, सेक्रेटरी के साथ ही साथ तकनीकी सहायक पर मनरेगा योजना में अनियमितता और शासकीय धन के गबन के संबंध में पवई पुलिस को तहरीर दी गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)