आजमगढ़ : रंग लाया एसडीएम प्रयास, किसानों को मिला डेढ़ करोड़ का भुगतान

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-दीपक सिंह
आजमगढ़। किसान समस्याओं को लेकर सोमवार को मेंहनगर तहसील परिसर में आत्मदाह की घोषणा करने वाले कांग्रेस नेता ओंकार सिंह को एसडीएम मेंहनगर संतरंजन ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया। साथ ही एसडीएम ने किसानों की पीड़ा को संज्ञान में लेते हुए किसानों के बकाया भुगतान के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। एसडीएम संतरंजन का प्रयास रंग लाया और नतीजा रहा कि मंगलवार की दोपहर तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा भुगतान किसानों के बैंक खाते में जमा हो गया। भुगतान पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे। क्षेत्र के लोगों ने इस मामले में एसडीएम तथा कांग्रेस नेता के प्रति आभार व्यक्त किया है।
बताते चलें कि किसान समस्याओं के निस्तारण हेतु आत्मदाह की चेतावनी देने वाले कांग्रेस नेता एवं स्थानीय कटाई ग्राम निवासी ओंकार सिंह पूर्व निर्धारित घोषणा के अनुसार सोमवार को दिन में सरकारी क्रय केंद्र पर बेचे गए खाद्यान्न के भुगतान की बाट जोह रहे क्षेत्र के किसानों के साथ मेंहनगर तहसील मुख्यालय पहुंचे। कांग्रेस नेता अपनी घोषणा के अनुसार पेट्रोल और माचिस छिपा कर ले गए थे। तहसील परिसर में कांग्रेस नेता उपस्थित किसानों को संबोधित कर रहे थे तभी स्थानीय खुफिया एजेंसी में तैनात कर्मचारी ने कांग्रेस नेता से पेट्रोल और माचिस अपने कब्जे में लेते हुए उसे एसडीएम संतरंजन को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद वहां पहुंचे एसडीएम ने किसानों की पीड़ा को उच्चाधिकारियों से अवगत कराते हुए समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन देकर कांग्रेस नेता को मना लिया। इसके बाद ओंकार सिंह ने आत्मदाह कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। इस बाबत मंगलवार को एसडीएम से पूछे जाने पर बताया गया कि दोपहर बारह बजे तक मेंहनगर के दस क्रय केंद्रों से जुड़े करीब एक सौ पचास किसानों के खाते में डेढ़ करोड़ से ज्यादा धनराशि का भुगतान हो चुका है। एसडीएम की इस कार्यशैली से क्षेत्र के किसानों में हर्ष की लहर व्याप्त है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)