ग्राम विकास अधिकारी के साथ अभद्रता का मामला वायरल वीडियो के आधार पर हुई कार्रवाई रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक ग्रामसभा में हुए विकास कार्यों का निरीक्षण करने गए ग्राम विकास अधिकारी के साथ ग्राम प्रधान द्वारा की गई अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। इस मामले में पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर ग्राम प्रधान के खिलाफ एफआई आर दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है। कोयलसा विकासखंड क्षेत्र के भैरोदासपुर गांव में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों के संबंध में ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय ग्राम विकास अधिकारी मौके का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान गांव के प्रधान ने जांच अधिकारी के साथ अभद्रता की। इस कृत्य का किसी ने मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो देखने के बाद प्रशासनिक गलियारे में हलचल मच गई। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए महाराजगंज थाने में सोमवार को भैरोदासपुर गांव के प्रधान के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।