लद्दाख की सीमा पर तैनात आर्मी का जवान अखिल निषाद छुट्टी पर आया था घर आजमगढ़। अहरौला थाना क्षेत्र के शंभूपुर मोहरबानो गांव के लद्दाख की सीमा पर तैनात आर्मी का जवान 24 वर्षीय अखिल निषाद करेंट की चपेट में आ गया। उपचार के दौरान फौजी की मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र के शम्भूपुर मोहरबानो गांव निवासी 24 वर्षीय अखिल निषाद पुत्र रामफेर निषाद आर्मी में लद्दाख की सीमा पर तैनात था। वह पिछले 20 फरवरी को छुट्टी लेकर घर पर आया था। आज दिन के करीब 4 बजे घर में ही बिजली के खराब बोर्ड को ठीक कर रहा था उसी समय विद्युत करंट की चपेट में आ गया। आनन फानन में उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पर ले जाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। उसके बाद परिवार के लोग उसे शाहगंज ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मायूस होकर स्वजन घर लौट गए। मौत की खबर मिलते हो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अखिल निषाद बीते 2 वर्ष पहले फौज में भर्ती हुआ था। वह चीन के बॉर्डर पर लद्दाख में तैनात था। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी तीन बहने बताई जा रही हैं।