आजमगढ़ : ब्लाक परिसर में अधूरा पड़ा शौचालय खोल रहा विकास की पोल
By -Youth India Times
Friday, February 17, 20231 minute read
0
कार्य प्रभारी की शिथिलता से अधर में लटका निर्माण कार्य रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे सामुदायिक शौचालयों का निर्माण करा कर सरकार स्वच्छता पर विशेष अभियान चला रही है। इसके लिए ग्राम सभाओं में सामूदायिक शौचालयों का निर्माण कराने के साथ ही व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लिए सरकार प्रोत्साहन राशि भी उपलब्ध करा रही है। वहीं जिले के फूलपुर विकास खंड मुख्यालय परिसर में महीनों से अधर में लटके शौचालय का निर्माण कार्य विकास की पोल खोल रहा है। ब्लाक स्तरीय अधिकारियों एवं कार्य प्रभारी की शिथिलता के कारण शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। अब तो लोग मानक के विपरीत बनाए जा रहे निर्माण कार्य पर सवाल उठाने लगे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जब ब्लाक मुख्यालय परिसर में इस तरह का कार्य कराया जा रहा है और अधिकारियों की इस पर नजर नहीं पड़ रही तो ग्रामीण इलाकों में स्थिति क्या होगी यह समझा जा सकता है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी फूलपुर बाबूराम पाल का कहना है कि नींव में मिट्टी भराई का कार्य पूरा हो चुका है शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।