बरात जाने से पहले गायब हो गया दूल्हा

Youth India Times
By -
2 minute read
0

छोटे भाई को लेने पड़े फेरे; मिला तो हुआ सनसनीखेज खुलासा
पीलीभीत। पीलीभीत के बिलसंडा में शादी से चंद घंटे पहले घर से लापता हुए दूल्हे ने दो दिन पहले बरेली के क्योलडिया गांव की युवती से कोर्ट मैरिज कर ली। पुलिस ने उसे बीसलपुर से बरामद किया है। गांव मोहम्मदपुर निवासी रामअवध तिवारी ने अपने बड़े बेटे शशांक तिवारी की शादी बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र की लड़की से तय की थी। एक फरवरी को बरात जाना थी। घर पर सभी लोग तैयार थे। घर के बाहर शहनाई बज रही थी। दूल्हे को गाड़ी पर बैठाने की रस्म की तैयारी चल रही थी। दूल्हे को जब गाड़ी पर बैठाने को बुलाया गया तो उसका कोई पता नहीं चला। एकाएक दूल्हे के गायब होने से परिजन और रिश्तेदारों में खलबली मच गई। कोई पता न चलने पर पिता की ओर से थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
पिता अनहोनी की आशंका जता रहे थे। दूल्हे के लापता होने पर दुल्हन पक्ष में भी खलबली मच गई। जैसे तैसे देर रात को दूल्हे के छोटे भाई बिषर्भ को शादी के लिए राजी किया गया। बड़े भाई की जगह छोटे भाई के साथ दुल्हन ने फेरे लिए। इधर, पुलिस लापता शशांक की तलाश में जुटी रही। उसके दोस्तों से पूछताछ की गई। शशांक के फोन को सर्विलांस पर लगाया गया। दोस्तों से पूछताछ में उसकी एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग की बात सामने आई। बुधवार को शशांक को पुलिस ने बीसलपुर से बरामद कर लिया। उसे थाने लेकर आए जहां उसने पूछताछ के दौरान बताया कि वो खटीमा में अपने दोस्त के पास चला गया था। शशांक ने बताया कि उसने बरेली के क्योलड़िया गांव की युवती से दो दिन पूर्व कोर्ट मैरिज कर ली है। एसओ अचल कुमार ने बताया कि युवक को बरामद कर लिया गया है। परिवार वालों को बुलाया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 8, April 2025