मऊ : सचिव और सीजेएम ने जिलाकारागार का किया निरीक्षण, बंदियों को दी जानकारी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश व जिला जज रामेश्वर के मार्गदर्शन में शनिवार को अपर जनपद न्यायाधीश/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अभिनय कुमार मिश्रा और मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती श्वेता चौधरी ने संयुक्त रूप से जिलाकारागार का निरीक्षण किया । इस दौरान विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक जागरुकता शिविर में बन्दियों को सीआरपीसी की धारा 436 ए, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निःशुल्क विधिक सहायता एवं नशीली दवाओं के घातक दुष्परिणामों और आपराधिक मामलों में जमानत गारंटी के नीति निर्धारण के बावत बन्दियों को जानकारी दी। इस दौरान विचाराधीन बन्दियों की समस्या को सुना एवं समस्या के उचित निराकरण के लिए अधीक्षक को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक ने बताया कि कारागार में कुल 545 बन्दी निरुद्ध है। जिसमें 20 महिलाए, तथा 22 नववयस्क है। इस दौरान समस्त बैरकों का निरीक्षण किया, अस्पताल बैरक में 10 बीमार बन्दी है,बीमार बंदीजन को समय पर नाश्ता, भोजन व दवा इत्यादि दिया जा रहा था। महिला बन्दियों के साथ 6 वर्ष से कम आयु के 02 बच्चे थे। इस दौरान जिला कारागार के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)