आजमगढ़ : पुरानी अदावत में युवक की चाकू घोंपकर हत्या
By -Youth India Times
Monday, February 20, 20231 minute read
0
दीदारगंज क्षेत्र के पुष्पनगर गांव में हुई वारदात रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर गांव में रविवार की शाम पुरानी रंजिश को लेकर 19 वर्षीय युवक पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। अस्पताल में उपचार के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि पुष्पनगर ग्राम निवासी प्रदीप राजभर (19) का गांव के एक युवक से विवाद चल रहा था। छह माह पूर्व भी विपक्षी युवक ने प्रदीप राजभर को चाकू मारकर घायल कर दिया था। गांव के लोगों की मध्यस्थता से दोनों पक्षों में समझौता कराने के बाद मामला शांत हो गया था। इसी रंजिश को लेकर रविवार की शाम दोनों पक्षों एक बार फिर आमने सामने हो गए और दोनों में फिर विवाद हो गया। दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रदीप के साथ मारपीट के दौरान उस पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्रदीप को उपचार के लिए मार्टीनगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक प्रदीप राजभर की मां निर्मला देवी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी आकाश राजभर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर हमलावर पक्ष की तलाश शुरू कर दी है। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।