आजमगढ़ : संविदा लाइनमैन को दबंग पिता-पुत्र ने सरेआम पीटा
By -Youth India Times
Friday, February 03, 2023
0
घटना को लेकर विद्युत कर्मियों में आक्रोश, दी गई तहरीर रिपोर्ट-आरपी सिंह आजमगढ़। फूलपुर विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत अम्बारी क्षेत्र में विद्युत बकाएदारों के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान भंग की गई विद्युत आपूर्ति को चालू कराने के लिए आतुर दबंग पिता-पुत्र ने विद्युत आपूर्ति बहाल करने पहुंचे संविदा लाइनमैन को सरेआम मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना को लेकर विद्युत कर्मियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। पीड़ित लाइनमैन ने घटना के बाबत हमलावरों के विरुद्ध फूलपुर कोतवाली में नामजद तहरीर दी है। बताते हैं कि फूलपुर क्षेत्र में तैनात अवर अभियंता ग्रामीण मनीष कुमार द्वारा बीते दिनों अंबारी क्षेत्र में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान तमाम बकाएदारों के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की गयी थी। जिसका असर रहा कि कई उपभोक्ताओं द्वारा बकाया बिल का भुगतान कर दिया गया। बिल बकाया चुकता होने के बाद अवर अभियन्ता ग्रामीण द्वारा संविदा लाइन मैन फूलचन्द यादव पुत्र रामसुमेर यादव निवासी ग्राम ओरिल को लाइन जोड़ने का निर्देश दिया गया था। अवर अभियंता के निर्देश पर संविदा लाइनमैन फूलचन्द्र यादव गुरुवार को लाइन जोड़ रहा था। इसी बीच अंबारी बाजार निवासी सेवक प्रजापति पुत्र छब्बू अपने पुत्रों के साथ आये और कनेक्शन जोड़ने को बोलने लगे। लाइनमैन द्वारा क्रमवार विद्युत तार जोड़ने की बात कहना दबंग पिता-पुत्रों को नागवार लगी और वह लाइनमैन के साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिता-पुत्रों ने चौराहे पर सरेआम लाइनमैन को पीटा गया। मारपीट की सूचना लाइनमैन ने विद्युत अधिकारियों को दी। इस मामले में अवर अभियन्ता मनीष कुमार ने भी स्थानीय कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई। वहीं संविदा लाइनमैन ने हमलावर पिता-पुत्रों के खिलाफ तहरीर दी है। इस सम्बंध में थानाप्रभारी फूलपुर अनिल सिंह का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है। उन्होंने बताया कि किसी भी दशा में गुंडागर्दी बर्दास्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। चौकी इंचार्ज को आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया है।