आजमगढ़ : ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर बालक की हुई मौत

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-सर्वेश पाण्डेय
आजमगढ़। थाना रौनापार थाना क्षेत्र के उसरी गांव के मंदिर के समीप शनिवार दोपहर ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत अकारीपुर गांव निवासी प्रियांशु पुत्र राजेश कुमार उम्र लगभग 10 वर्ष बिलरियागंज थाना क्षेत्र के करमैनी गांव निवासी रामदरस के यहां अपनी मौसी के घर आया हुआ था। प्रियांशु को कुत्ता ने काट लिया था उसी का रैबीज इंजेक्शन लगवाने हेतु अपने मौसी के लड़के के साथ हरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आकर इंजेक्शन लगवाकर बाइक से घर जा रहे थे कि उसरी गांव के मंदिर के समीप ट्रैक्टर ट्राली से बाइक में धक्का लग गया, जिससे प्रियांशु ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से परिजन घायल बालक को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)