सीएमओ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर की हटाने की मांग रायबरेली। लालगंज सीएचसी में दवाएं जलाने के मामले में अधीक्षक डॉ. राजीव गौतम को हटाकर हरचंदपुर सीएचसी की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके खिलाफ जिले की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला से गुहार लगाने पहुंचे भाजपा किसान नेता रमेश सिंह और भाजपा नेता विश्वप्रताप सिंह में नोकझोंक हो गई। रमेश सिंह ने सीएमओ पर भ्रष्टाचार फैलाने और हटाने की मांग की। इसे लेकर मंत्री के सामने ही कहासुनी शुरू हो गई। लोगों के बीचबचाव से मामला शांत हुआ।