नमाजे जनाजा 2 बजे जमेयातुर रिशाद हर्रा की चुंगी पर अदा की जायेगी लखनऊ से वापस लौटते समय पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कार हुई थी दुर्घटनाग्रस्त आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के गोपालपुर विधानसभा विधायक नफीस अहमद के बड़े भाई अनीस अहमद की कार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार अनीस अहमद स्वयं चला रहे थे, उनके साथ उनकी दो बच्चियां और पत्नी थी, वे लखनऊ से आजमगढ़ आ रहे थे। दुर्घटना में अनीस अहमद और उनकी पत्नी घायल हो गईं, गंभीर रूप से घायल अनीस अहमद का लखनऊ में इलाज चल रहा है। उनकी पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उनकी दोनों बच्चे सुरक्षित है। नमाजे जनाजा 2 बजे जमेयातुर रिशाद हर्रा की चुंगी पर अदा की जायेगी।